लेखनी कहानी -10-Nov-2021छठ पूजा
छठ पूजा
कार्तिक मास षष्ठी को आता ,
पावन सा त्यौहार है होता है।
कठिन व्रत विधान से,
होता इसका पूजा पाठ।
मनाया जाता चार दिवस,
यह पावन त्यौहार,
उगते डूबते सूरज को।
देते हैं अध्य हम आज
गंगा तट में नदी की शोभा बढ़ाता है यह पर्व,
दीपक की लड़ियां लगती सुंदर।
हाथ में डाला या सूप ले,
नदी में खड़ा रहता है ।
सूर्य देव को मना रहे।
जल के बीच आज,
समरसता भाईचारा का देता हे संदेश,
यह त्योहार पावन सा देता है।
मजबूती का संदेश।
चार दिन तक पूजा है चलती,
मनोकामना पूर्ण है होती।
संतान सुख प्राप्ति का है व्रत,
निर्जला व्रत है रखा जाता।
कठिन सा व्रत है होता,
छठ माता की आराधना।
करे पूजा पाठ जागरण,
सारी सारी रात रख माता का ध्यान।
हो सब पर तेरी कृपा,
धन दौलत भरपूर।
हे मां जल्दी आ जाओ,
कर दो संकट दूर।।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
9.11.2021
Seema Priyadarshini sahay
11-Nov-2021 05:50 PM
जय छठी मैया🙏🙏
Reply
Niraj Pandey
11-Nov-2021 09:03 AM
बहुत खूब
Reply